#15March_SantGaribdasJi_BodhDiwas संत गरीबदास जी का जन्म गाँव छुड़ानी जिला झज्जर, हरियाणा में सन् 1717 में हुआ। गाँव छुड़ानी में गरीबदास जी का नानका है। ये गाँव करौंथा के रहने वाले धनखड़ गोत्र से थे। इनके पिता श्री बलराम जी का विवाह गाँव छुड़ानी में श्री शिवलाल सिहाग की बेटी रानी देवी से हुआ था। श्री शिवलाल जी का कोई पुत्र नहीं था। इसलिए श्री बलराम जी को घर-जमाई रख लिया था। गाँव छुड़ानी में रहते 12 वर्ष हो गए थे, तब संत गरीबदास महाराज जी का जन्म गाँव छुड़ानी में हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

"DivinePlay_Of_GodKabir"

#कबीरपरमेश्वर_का_अद्भुतज्ञान

Miracles_Of_GodKabir